प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पात्र परिवारों के नाम जोड़ने हेतु सर्वे प्रारंभ
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा योजना को आगामी 5 वर्ष के लिए 2024-25 से 2028-29 तक की मंजूरी प्रदान की गई है।

बुरहानपुर- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा योजना को आगामी 5 वर्ष के लिए 2024-25 से 2028-29 तक की मंजूरी प्रदान की गई है। उक्त संबंध में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आवास प्लस की सूची को अद्यतन करने की हेतु आवास प्लस 2024 सर्वे ऐप के माध्यम से प्रारंभ किया जा रहा है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण में स्थाई प्रतीक्षा सूची में पात्र परिवारों के नाम जोड़ने हेतु कार्यवाही की जानी है।
आवास प्लस 2024 के सर्वे की सूची अपडेट करने के लिये निम्न अनुसार बहिर्वेशन प्रक्रिया में अपात्र होंगे:-
1. चालित तीन/चार पहिया वाहन।
2. मशीनीकृत तीन/चार पहिया कृषि उपकरण।
3. 50,000/- रूपए या उससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड ।
4. ऐसा परिवार जिसका कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो।
5. सरकार के साथ पंजीकृत गैर-कृषि उद्यमों वाले परिवार।
6. आवेदक एवं उसके परिवार का कोई भी सदस्य जो 15,000 प्रति माह से अधिक कमाता हो।
7. आवेदक आयकर का भुगतान करता हो।
8. आवेदक व्यावसायिक कर का भुगतान करता हो।
9. आवेदक 2.5 एकड़ या उससे अधिक सिंचित भूमि का मालिक हो।
10. आवेदक 5 एकड़ या उससे अधिक असिंचित भूमि का मालिक हो।
आवास प्लस 2024 का सर्वे निम्न अनुसार दो प्रकार से किया जाएगा:-
1. नामांकित सर्वेयर द्वारा
2. हितग्राही द्वारा स्वयं के मोबाइल से सर्वे
नामांकित सर्वेयर द्वारा सर्वे की प्रक्रिया निम्न अनुसार होगी:-
1. पात्र परिवारों का सर्वे ग्राम पंचायत में नामांकित सर्वेयर के द्वारा किया जाना अनिवार्य है।
2. सर्वेक्षित परिवारों का अनुमोदन ग्राम सभा द्वारा अनिवार्य रूप से किया जाएगा । ग्राम सभा के प्रस्ताव में परिवार के मुखिया का नाम दर्ज होगा तथा यह स्पष्ट किया जाए कि लाभार्थी का परीक्षण पात्रता अनुसार किया गया है।
हितग्राही द्वारा स्वयं के मोबाइल से सर्वे की प्रक्रिया निम्न अनुसार होगी:-
1. हितग्राही द्वारा स्वयं के मोबाइल से अपने आधार नंबर को दर्ज करते हुए फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपना नाम जोड़ सकेगा। सेल्फ सर्वे के लिए आधार नंबर की जरूरत है, अपने मोबाईल में एप पर लॉगिन कीजिए, पहचान के लिए अपने चेहरे की फोटो खींचिए, अपने आप फोटो अपलोड हो जाएगा।
फिर एप में एक फॉर्म आएगा उसके कॉलमों को भर दीजिए तो सर्वे की सूची में नाम जुड़ जाएगा। उक्त सूची अलग से प्रदर्शित होगी पर भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार आगामी कार्यवाही की जा सकेगी। सर्वे कार्य 31 मार्च 2024 तक किया जाएगा। उक्त ग्राम पंचायत की मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तर से नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ।चच चउंलहण्दपबण्पद वेब साइट से डाउनलोड कर सकते है
What's Your Reaction?






