प्रत्येक छात्रावास में हर महीने करें मन की बात का आयोजन- जल संसाधन व प्रभारी मंत्री सिलावट

बहादरपुर आदिवासी बालक-बालिका छात्रावास में हुआ मन की बात कार्यक्रम का आयोजन

Jan 21, 2025 - 09:51
 0  45
प्रत्येक छात्रावास में हर महीने करें मन की बात का आयोजन- जल संसाधन व प्रभारी मंत्री सिलावट

बुरहानपुर। ग्राम बहादरपुर आदिवासी बालक-बालिका छात्रावास में जनवरी माह के तीसरे रविवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ।
जल संसाधन विभाग एवं प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने छात्र-छात्राओं से मन की बात से जुड़े सवाल किए। जिसमें कुछ ने हाथियों के लिए घास लगाकर खेतों की फसलों के नुकसान से बचाने की बात बताई। जल संसाधन विभाग एवं प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा- मैं निर्देश देता हूं, कि हर महीने के आखिरी रविवार को प्रत्येक छात्रावासों में मन की बात कार्यक्रम के आयोजन शुरू किया जाएं। उन्होंने कहा- मन की बात से आत्मविश्वास बढ़ता है। देश में कौन अच्छा काम कर रहा। देश में कौनसा करिश्मा हुआ है। सारी जानकारी मिल जाती है। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने ने कहा- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम देश-दुनिया के अनोखे कार्यों से अवगत कराता है। यह युवाओं सहित प्रत्येक क्षेत्र के नागरिकों के लिए प्रेरणादायक आयोजन है। प्रदेश सरकार के जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जिले के कुछ नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का स्वागत किया। इससे पूर्व वह संयुक्त जिला कार्यालय की समीक्षा बैठक में पहुंचे। रेणुका कृषि उपज मंडी और नेहरु स्टेडियम के मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह-निकाह सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज माने, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस, मप्र बाल आयोग अध्यक्ष द्रविंद्र मोरे, महापौर माधुरी पटेल, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, पूर्व महापौर अतुल पटेल, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष ईश्वर चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, छात्र-छात्राओं सहित अन्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow