प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
स्वामित्व योजना व राजस्व महाअभियान के तहत किये गये कार्यो की सराहना की, जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर कठोर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश, जिले में यातायात, शांति एवं कानून व्यवस्था रहे चाक-चौबंद

बुरहानपुर- प्रदेश सरकार के जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जिला प्रशासन को स्वामित्व योजना एवं राजस्व महाअभियान 3.0 के सफल क्रियान्वयन हेतु बधाई व शुभकामनायें दी। बुरहानपुर जिला, प्रदेश स्तर पर स्वामित्व योजना एवं राजस्व महाअभियान 3.0 में अव्वल है। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने रविवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक ली।
निर्देश
प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि, जिले में कानून व्यवस्था दुरस्त रहें। आपराधिक गतिविधियों, भू-माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाये। शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाये। शहर में नागरिकों के सुगमता हेतु बेहतर यातायात व्यवस्था की कार्ययोजना बनायी जायें। उन्होंने जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।
आवदेनों का शीघ्र निराकरण करें
विभागीय समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि, शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण किया जाये, कोई भी आवेदन अकारण लंबित ना रहे। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि, कार्यो में कोताही नहीं चलेगी। निर्धारित लक्ष्य अनुरूप कार्य नियत समयावधि में संपादित किये जायें। उन्होंने आयुष्मान योजना एवं ई-केवायसी की समीक्षा करते हुए कहा कि शेष लक्ष्य को शीध्र पूर्ण किया जायें।
मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया कि, जल संग्रहण, संरक्षण हमारी प्राथमिकता है, ताकि सिंचाई हेतु पर्याप्त जल उपलब्ध रहें। अधिकारी गंभीरता से इस पर कार्य करें। क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त रहे, तालाब किनारे वृक्षारोपण का कार्य किया जाये। जिले में कुएं, बावड़िया सुरक्षित रहे। जिससे कोई जनहानि ना हो।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि, प्रदेश के सर्वांगीण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्ष 2047 तक विकसित भारत के साथ-साथ मध्य प्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से विजन डाक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। इस हेतु सभी के सहयोग से आवश्यक कार्यवाही की जाये।
शांति समिति की बैठकें समयावधि में की जाये
समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने पीएमजीएसवाय के तहत सड़कों की स्थिति की जानकारी ली एवं अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश भी दिये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि शांति समिति की बैठकें निर्धारित समय-सीमा के भीतर की जाये।
विभिन्न योजनाओं की समीक्षा
बैठक में प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने फ्लेगशिप योजनाओं-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, फसल बीमा योजना, जल जीवन मिशन, आवास योजना, लाड़ली बहना योजना, खाद्यान्न वितरण, विद्युत वितरण, खाद वितरण इत्यादि विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।
यह रहे उपस्थित
बैठक में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान सहित अन्य जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






